[फॉर्म] राजस्थान अनुप्रति योजना | एप्लीकेशन फॉर्म | ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान अनुप्रति योजना | अनुप्रति योजना | अनुप्रति योजना राजस्‍थान|Anuprati Yojana Application Form|Anuprati Yojana in hindi | Anuprati Yojana Scholarship | Anuprati Samanya Protsahan Yojana | Anuprati Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार ने 2005 में राज्य के अनुसूचित जाती और जन जाती/ अल्प आय (2 लाख से कम)/ BPL परिवारों के लिए अनुप्रति योजना  की शुरुआत की। यह योजना राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जाएगी। इस योजना को तीन भागो में बांटा गया है:

  • अनुप्रति योजना-1: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु)।
  • अनुप्रति योजना-2: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा हेतु।
  • अनुप्रति योजना-3: IITs, IIMs एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु अनुदान राशि।

Anuprati Yojana Application Form

अनुप्रति योजना

राजस्‍थान राज्‍य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्‍साहित करना।

अनुप्रति योजना का लक्ष्य:

गरीब और अल्प आय वाले विद्यार्थियों को बड़ी नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना।

अनुप्रति योजना का उद्देश्य:

  1. अल्प आय वाले को बड़ी नौकरी लिए उत्साह देना।
  2. प्रारम्भिक, मुख्य और अंतिम चयन के हिसाब से छात्रवर्ती देना।
  3. अनुसूचित जाती वर्ग को आर्थिक सहयोग देना।

अनुप्रति योजना पात्रता:- 

  • राजस्‍थान का मूल निवासी
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग के वे अभ्‍यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय 2.00 लाख (दो लाख रुपये) से अधिक न हो।
  • अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
  • राजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी) परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

अनुप्रति योजना प्रोत्‍साहन राशि:- 

इस योजनान्‍तर्गत विभिन्‍न स्‍तर पर दी जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि का विवरण निम्‍नानुसार है :-

विवरणअखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरणराजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरण
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर65,000 रूपये25,000 रूपये
मुख्‍य परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर30,000 रूपये20,000 रूपये
साक्षात्‍कार में उत्‍तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर5,000 रूपये5,000 रूपये
योग –1,00,000 रूपये50,000 रूपये

प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर के शिक्षण संस्‍थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्‍थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।

राजस्‍थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोत्‍साहन राशि 10,000 रुपये।

आवेदन करने की समय सीमा:- 

अभ्‍यर्थी द्वारा विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्‍तीर्ण होने/शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश लेने के तीन माह की अवधि में आवेदन पत्र अपने गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी को प्रस्‍तुत करना होगा।

आवेदन के साथ संलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेज:- 

  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय का घोषणा पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • शपथ पत्र

Anuprati Scholarship Yojana Application Form | अनुप्रति योजना एप्लीकेशन फॉर्म Download:

  • आवेदनकर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके पास अनुप्रति योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे |
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *