The state government of Chhattisgarh has invited Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana application form till 31 October. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना” का शुभारम्भ किया तथा आवेदन आमंत्रित किये। योजना के तहत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड अनुसूचित जनजाति एवं जाति के विद्यार्थियों को लाभ दिए गए। इस योजना के अंतर्गत, सत्र 2016-17 और 2017-18 के चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा।
Under this scheme candidates can download Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Application Form form the CG education portal eduportal.cg.nic.in. Through this scheme the candidates who got merit in the 10th & 12th class will be shortlisted for the scholarship amount of Rs.15000. The students who are studying in the the CGBSE, CBSE and ICSE board will be eligible to take the benefit of this scheme.
Documents Required:
Here is the list of the document which are required to take the benefit of this scheme.
- आवेदक की फोटो
- स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- 10वीं व 12वीं अंकसूची
- बैंक खाता पासबुक की प्रतिकॉपी / The candidates must have bank account and they have to mention it with IFSC code in the application form.
- आधार कार्ड / Aadhar card
- Income certificate and caste certificates are to be attached with the application form.
- The scholarship amount will be transferred directly to the account of beneficiaries.
The candidates can submit the application form till 31 October 2017 as per the official notification. The state government of Chhattisgarh will provide scholarship under this scheme only to 1000 students (300 SC and 700 ST).
Beneficiary Candidate list for Gyan Protsahan Yojana Chhatisgarh :
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के 51 विद्यार्थियों चयन हुआ है। जिसमें जशपुर जिले से 10 वीं के 32 और 12 वीं के 19 विद्यार्थी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा सत्र 2016-17 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित जिले में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अनूसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के सर्वाधिक अंक प्राप्त कने वाले 51 विद्यार्थियों में 43 विद्यार्थी, जिसमें कक्षा 12 वीं के 19 विद्यार्थी शुभ्रदा भगत, अश्विनी लकड़ा, भोलेभूषण पैंकरा, अनुराधा सिंह, अभिलाषा पन्ना, चितेश्वर, सोनू शिवानंछ, नन्द कुमार, कविता भगत, सुनील राम, रूकमनी पैंकरा, सुरेखा बाई, आरती पैंकरा, आशा पैंकरा, अनुपमा भगत का चयन हुआ है।
कक्षा 10 वीं से लक्ष्मीकान्त बीरको, पार्वती पैंकरा, अमोस तिग्गा, चंचल पैंकरा, ईशा प्रेरणा मिंज, मीना भगत, रेणु पैंकरा, राहुल सिंह, प्रीति भगत, निकिता मिंज, अरविन्द एक्का, अर्पणा कुजूर, रीतू लकड़ा, लता राठिया, प्रोमिस लकड़ा, अनुज टोप्पो, जागृति जोशी टोप्पो, साक्षी तिग्गा, भारती पैंकरा, झरना रानी पैंकरा, युवराज पैंकरा, नताशा पैंकरा, प्रियंका तिग्गा, तरूण कुमार भगत, सुजाता एक्का, रामवृक्ष साय, दाता राम पैंकरा और जोहन तिग्गा का चयन मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए हुआ है। 15 हजार की छात्रवृत्ति राशि चयनित विद्यार्थियों के बैंक खातों में राज्य स्तर से जमा कर दी गई है। 8 विद्यार्थियों के संबंध में राज्य कार्यालय से वर्तमान अध्ययनरत विद्यालयों के प्राचार्याें से प्रमाणिकरण करने के लिए कहा गया है। राज्य कार्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर उन्हें भी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल जाएगा।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Application Form Download
The students who want to take the benefit of this scheme can download the application form form the official website of CG education.
[pdfviewer]http://pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2017/10/application-form-gyan-protsahan-yojana-chhatisgarh.pdf[/pdfviewer]
For more details visit here http://schoolscholarship.cg.nic.in/.