गौशाला कैसे खोले राजस्थान | Goshala Registration Rajasthan|Rajasthan Gaushala Registration| गौशाला योजना राजस्थान|Gaushala Registration in Rajasthan | गौशाला खोलने हेतु अनुदान योजना राजस्थान | गौशाला खोलने के लिए आवेदन |
राजस्थान सरकार ने गौशाला खोलने के लिए अनुदान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गंत जो व्यक्ति गायों को पालने के लिए गौशाला शुरू करेगा उसे सरकार की तरफ से प्रति गाय के हिसाब से 50 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही गायों के बच्चों के लिए 25 रुपये के हिसाब से अनुदान गौशाला संचालकों को मिलेगा।
गौशाला खोलने हेतु अनुदान योजना
आज के समय में गौशाला निर्माण के लिए सरकारी अनुदान कुछ फार्म भरकर आसानी से लिया जा सकता है. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम एवं शर्तें दी गई हैं जिनका पालन करके किसान गौशाला अनुदान योजना लाभ ले सकता है|
गौशाला कैसे खोले राजस्थान सरकार के नियम एवं दिशा-निर्देश
आवेदन के लिए आपको संस्थान का संख्या अधिनियम, १९५८ मैं रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र की अटेस्टेड कॉपी साथ में जोड़ने होगी। |
रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको 3 माह के अंदर अंदर गौशाला खोलने के लिए आवेदन करना होगा। |
इस योजना के अंतर्गत कम से कम 50 गोवंश होना अति आवश्यक है. |
जिस भूमि पर गौशाला बनेगी उसके भूमि के कागजात, जमाबंदी/ खसरा गिरदावरी आवेदनकर्ता के नाम पर होना आवश्यक है. |
आवेदनकर्ता को सरकारी संस्थाओं द्वारा कम से कम 1 वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट आवेदन फार्म के साथ जोड़कर लगाना होगा। इसके साथ ही नए रजिस्टर की गई संस्था द्वारा आय एवं व्यय का डिटेल भी देनी होगी। |
जिस स्थान पर गौशाला का निर्माण किया जाना है, उसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पशुशाला, चारा भंडारण, गौशाला को चारदीवारी, पशुओं के पीने के पानी की सुविधा को एक नक्शे के रूप में प्रस्तुत करना अति आवश्यक है. |
प्रस्तुत नक्शा संस्था के प्रधान द्वारा जांचा-परखा एवं हस्ताक्षर के साथ सील सहित आवेदन फार्म के साथ जोड़कर प्रस्तुत करना होगा। |
[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/07/Goshala-Registration-Rajasthan.pdf” title=”Goshala Registration Rajasthan”]
Gopalan Schemes
Gopalan Schemewise OIC Information
Sr. No. | Detail | Download |
---|---|---|
1 | Divisionwise OIC’s for Relief to Goshalas Under Nidhi Rules | ![]() |
2 | Schemewise OICs & Assistant OICs Contact | ![]() |
Goshala Registration Rajasthan Form:
[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/07/Goshala-Registration-Form-Rajasthan.pdf” title=”Goshala Registration Rajasthan”]
मुझे गौ शाला खोलना है
Actually I want to open gaushala in my village in pali Jila
How to play new gaushala..and sport in govt in rajasthan