[फॉर्म] Mukhyamantri Kanyadan Yojna 2019 |Online Registration Form pdf Download

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना फॉर्म डाउनलोड|Mukhyamantri Kanyadan Yojna 2019 MP|mukhyamantri kanyadan yojna 2019|mukhyamantri kanyadan yojna mp in hindi pdf|mukhyamantri kanyadan yojna mp 2019|mukhyamantri kanyadan yojna form pdf|mukhyamantri kanyadan yojna 2019

Madhya Pradesh state government has launched the Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2019 in its state. Many people are looking for Mukhyamantri Kanyadan Yojna form, mukhyamantri kanyadan yojana registration any many other terms will explain here all the necessary information regarding MP Kanyadan Yojana 2019.

Mukhyamantri kanyadan yojna 2019

Mukhyamantri Kanyadan Yojna MP 2019

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश 2019 का उद्देश्य है गरीब परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/तलाकशुदा के विवाह के लिये आर्थिक मदद प्रदान करना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ केवल सामूहिक विवाह में ही लिया जा सकता है। इस योजना के तहत यदि कन्या ने विवाह की निर्धारित आयु पूरी कर ली हो तो वह इस योजना के तहत सामूहिक विवाह में शामिल होक योजना का लाभ ले सकती है।

कन्या विवाह योजना के तहत दी जाने वाली पहले 25000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपए कर दिया गया है। एमपी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों को शादी के समय सरकार द्वारा दी जाने मदद से काफी रहत मिल रही है। सरकार की तरफ से चलायी गयी मप कन्या दान योजना काफी बड़ी पहल है। 

कन्यादान योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लड़की की उम्र शादी के समय 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • कन्या और उसके अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करने वाले होने चाहिए।
  • कन्या का समग्र पोर्टल पर नाम रजिस्टर्ड/पंजीकृत होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • समग्र कोड
  • श्रमिक संवर्ग के अंतर्गत पंजीयन का कार्ड
  • बी.पी.एल.(BPL) कार्ड
  • विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इन्कम सर्टिफिकेट
  • वोटर id कार्ड

मुख्यमंत्री कन्‍यादान योजना फॉर्म (MukhyaMantri Kanyadan Yojana MP Form Pdf)

कन्यादान योजना मप्र का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन (एप्लीकेशन फॉर्म भर के ) दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।

यदि आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना फॉर्म भरके आवेदन करना चाहते है तो, आपको निर्धारित आवेदन पत्र को ठीक से भर कर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत में या फिर शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में जरुरी दस्तावेजों के साथ पदाविहित अधिकारी को जमा करवाना होगा।

नोट : नीचे आपको ग्रामीण और शहरी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिए गए हैं।

[pdf-embedder url=”http://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2019/05/mukhyamantri-kanyadan-yojana-mp-form.pdf” title=”mukhyamantri-kanyadan-yojana-mp form”]

Download Here

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ऑनलाइन अप्लाई 

इस योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको दी गयी इस आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। http://samagra.gov.in/Beta/Default.html

  • यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फॉर्म दिखाई देगा |

mukhyamantri kanya vivah yojana mp

  • आपको उसपर क्लिक करना है और फॉर्म में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  • अब आपको फॉर्म को सही सही भरना है और जरुरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपका कन्या विवाह योजना फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
  • आप प्रिंटआउट को अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|
S.NoDocument TypeDocument TileUploaded DateView Document
1Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना/निकाह योजना के अंर्तगत सहायता राशि में व़द्धि07/05/2014
2Orderमुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में ।16/05/2014
3Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना/निकाय योजना के अंतर्गत सहायता राशि युक्तियुक्‍तकरण के संबंध में।21/01/2015
4Application Form22/01/2015
5Application Formआवेदन पत्र Application Form22/01/2015
6Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना का नाम संशोधन कर ” मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना” किये जाने के संबं06/11/2015
7Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के संबंध में।25/01/2017
8Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना में कन्‍याओं को अतिरिक्‍त रूप से स्‍मार्ट फोन देने बाबत।04/07/2017
9Circularsमुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में 18/12/201820/12/2018
10Circularsनकली सामग्री प्रदान करने वाली संस्‍थाओं एवं आयोजन संस्‍थाओं के विरूध्‍द कठोर कार्यवाही करने बाबत।27/12/2018

Benefits of Kanya Vivah Yojana MP 2019

The assistance amount is Rs 48,000/- , and Rs 3000/- to the Organizer (Urban and Rural local bodies). कन्याओं की गृहस्थी की स्थापना हेतु रूपये 48000/-, कार्यक्रम आयोजित करने वाले निकाय यथा नगरीय निकाय,ग्रामीण निकाय को विवाह आयोजन की प्रतिपूर्ति के लिये रूपये 3,000/- कुल रूपये 51,000/-हजार दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *