[एप्लीकेशन फॉर्म] राजस्थान तारबंदी योजना | ऑनलाइन फॉर्म | आवेदन | रजिस्ट्रेशन

राजस्थान तारबंदी योजना|राजस्थान तारबंदी स्कीम|राजस्थान तारबंदी फार्म |राजस्थान तारबंदी एप्लीकेशन फॉर्म |राजस्थान तारबंदी ऑनलाइन आवेदन|Rajasthan Tarbandi Yojana in Hindi | तारबंदी योजना राजस्थान| राजस्थान तारबंदी एप्लीकेशन फॉर्म| राजस्थान किसान तारबंदी योजना| तार सब्सिडी राजस्थान
तारबंदी अनुदान राजस्थान | ‘40,000 रुपए’ राजस्थान तारबंदी योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म 

राजस्थान तारबंदी योजना में किसानों को उनके खेत में बाड़ बनाने के लिए तारबंदी करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करवाएगी| जिसमें सरकार कुल खर्चे में से आपको 50% खर्चा देगी| खेत में बाड़ (तार) लगाने के लिए खर्चा बहुत होता है और ऐसे में छोटे किसान तारबंदी करने में असमर्थ रहते हैं| इसलिए राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है जिससे छोटे किसान खेती करने के लिए बाड़ ( तार) लगाने जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहे|

tarbandi Yojana Rajasthan application Form

राजस्थान तारबंदी योजना

राजस्थान सरकार ने किसानों को उनके खेतों में बाड बनाने के लिए तारों की खरीद के लिए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान तारबंदी योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार कुल लागत का 50% सहायता के रूप में प्रदान करेगी।

इस योजना में, मनरेगा के तहत 10 से 15 प्रतिशत श्रमिक कार्य को रखा गया है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति का कुल लक्ष्य 17.83 प्रतिशत था, अनुसूचित जनजातियों को 13.48 प्रतिशत महिला किसानों को 30 प्रतिशत लक्ष्य दिया गया है।

राजस्थान तारबंदी का उद्देश्य:

  • सरकार का उद्देश्य है यदि किसानों के खेतों में  लग जाएगी खेतों का नुकसान होने से बच जाएगा |
  • जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी|
  • किसानों को भी फायदा होगा बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके खेतों में तार ना होने के कारण वह जो भी फसल खेतों में लगाते हैं उसका पशुओं के द्वारा या अन्य जानवरों के द्वारा नुकसान होता है |
  • जिसके चलते किसान हताश हो रहे हैं और वह खेती-बाड़ी में रूचि नहीं रखते हैं ऐसा ना हो इसीलिए सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना का आरंभ किया है|
  • इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 करोड़ , 49 लाख रुपए तक की बित्तीय सहयाता देने का भी लक्ष्य रखा है ।
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की  राशि उपलब्ध होगी ।

राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ:

  • किसानों की पैदावार को बढ़ावा मिलेगा अब किसान बिना किसी चिंता से अच्छी फसल उगा सकते हैं|
  • राजस्थान तारबंदी योजना के तहत किसानों को तारों का खर्च उठाने में सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
  • राजस्थान तारबंदी योजना से को कृषि के लिए बढ़ावा मिलेगा|
  • राजस्थान का हर किसान पैदा कर सकेगा इस योजना से छोटे किसानों को भी ऊपर उठने का बढ़ावा मिलेगा|

राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता :

  • राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है|
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास कम से कम विरोध दशमलव 0.5 हेक्टेयर की कृषि योग्य भूमि आवश्यक होनी चाहिए|
  • इस योजना के तहत किसान को 50% सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी|
  • वित्तीय राशि किसानों के खाते में प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस योजना के अंतर्गत 40000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आपको न्यूनतम 50% पैसे प्रदान करने होंगे|

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • तारबंदी योजना के लिए राशन कार्ड भी होना जरुरी है|
  • तारबंदी योजना के लिए जमीन की जमाबंदी भी होना जरुरी है|

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन:

  • राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा| [अभी वेबसाइट का लिंक सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। जैसे ही लिंक आएगा आपको यहाँ पर वो लिंक मिल जायेगा।]
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राजस्थान तारबंदी योजना एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा |
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें |
  • आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरे सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हो|

राजस्थान तारबंदी योजना ऑफलाइन आवेदन:

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं:

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं |
  • इसके लिए आपको बस आवेदन फॉर्म (तारबंदी योजना के फार्म) को भरना होगा और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे|
  • आपका आवेदन पूरा होगा, आपके मोबाइल पर आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान करवा दी जाएगी|आवेदन की स्थिति निकासी इत्यादि एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर किसान को दी जाएगी।

1 thought on “[एप्लीकेशन फॉर्म] राजस्थान तारबंदी योजना | ऑनलाइन फॉर्म | आवेदन | रजिस्ट्रेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *