उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की लड़कियों के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना शुरू की थी। UP शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 20000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। उत्तर प्रदेश विवाह हेतू अनुदान योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है जो कि गरीब परिवारों से हैं और सरकार महिलाओं को चिकित्सा सहायता भी प्रदान करती है|
विवाह हेतु अनुदान UP योजना के तहत दिये जाने वाले पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक एकाउंट में पहुंच जाते हैं। विवाह अनुदान UP योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आइये हम आपको बतातें हैं किस इस योजना के लिए कौन होगा लाभार्थी और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।
विवाह अनुदान योजना UP
शादी अनुदान योजना के तहत दिये जाने वाले पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक एकाउंट में पहुंच जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। शादी अनुदान योजना में वो लोग भाग ले सकते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, अर्थात जिनकी सालाना कमाई 46080 रुपए (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) से 56460 रुपए (शहरी क्षेत्रों के लिए) हो। वो आवेदक जिनको वृद्धापेंशन, विदवा पेंशन, विकलांग पेंशन और भी किसी तरह की पेंशन मिलती हो उन आवेदको कों इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है |
- आवेदन करने के लिए आय प्रमाण प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए|
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
- आवेदक का शादी का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- उस के बैंक खाते का विवरण भी होना चाहिए|
विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन:
विवाह हेतु अनुदान योजना UP में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज दिखाई देगा|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद को विवाह हेतु अनुदान आर्थिक सहायता का लिंक दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- अब आपके सामने तीन श्रेणियों होंगी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग|
- इनमें से आप जिस श्रेणी में आते हैं उस पर क्लिक करिए|
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विवाह अनुदान ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा|
Shaadi Anudan UP एप्लीकेशन फॉर्म मैं पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक करिए आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
Vivah Anudan UP Status:
विवाह अनुदान UP स्टेटस जानने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा वहां आपको पहले अपना जिला चुनना है और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है जो आपको अप्लाई करते हुए मिला था। फिर आपके सामने आपके विवाह अनुदान स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।