Ayushman Bharat Yojana / आयुष्मान भारत योजना | Modi Care Yojana : Ayushman Bharat named National Health Protection Scheme is launched by the central government. National Health Insurance Yojana is a very big step to provide insurance to the Indian people worth Rs 5 Lakhs. भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नाम पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बिमा योजना की शुरआत की है| नैशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का स्वस्थ्य बीमा दिया जायेगा |
The government will provide Rs. 5 lakh to each family for secondary and tertiary hospitalisation. Under this Aayushman Bharat Scheme around 10 crore families will get benefit (50 crore people) across the country. सरकार की तरफ से लोगों को माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती के लिए प्रत्येक परिवार के लिए 5 लाख तक की मदद प्रदान की जाएगी| इस आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लगभग 10 करोड़ परिवारों को पूरे देश में लाभ मिलेगा (50 करोड़ लोग)।
Ayushman Bharat Scheme
Under the scheme, 10 crore families will be provided Rs 5 lakh cover per family annually for treatment. The programme is being touted as the world’s largest health protection scheme.
Protection scheme intended to cover 10 crore poor and vulnerable families and 50 crore beneficiaries.Under the scheme, 10 crore families will be provided Rs 5 lakh cover per family annually for treatment.
- 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों और 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर करने के लिए नैशनल हेल्थ इन्शुरन्स योजना का मुख्य उद्देश्य है|
- इस योजना के अंतर्गत, 10 करोड़ परिवारों को उपचार के लिए हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
- पहले फेज में 10 करोड़ लोगों को ही मिल पाएगा लाभ. पैसों के लेन देन की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने की संभावनाओं को देखते हुए यह योजना पूरी तरह कैशलेस होगी. इसका मतलब यह है कि जो भी आयुष्मान योजना के तहत बीमित व्यक्ति है उसे अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा. पांच लाख रुपए तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा|
Ayushman Bharat Eligibility:
- ऐसा परिवार जो कच्ची दीवार वाले एक कमरे वाले कच्चे मकान या छप्पर में रह रहा हो।
- ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष की उम्र तक का कोई वयस्क सदस्य न हो।
- ऐसे परिवार, जिसकी जिम्मेदारी कोई महिला संभाल रही हो और उसके परिवार में कोई 16 से 59 वर्ष तक का पुरुष सदस्य न हो।
- शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति, जिसके परिवार में कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति न हो|
- SC/ST परिवार और भूमिहीन परिवार ,जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत मानवीय श्रम हो।
आयुष्मान भारत में कैसे होगा चयन?
इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने का अनुमान है। आधार नंबर से परिवारों की सूची तैयार की गई है और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा। सूची पूरी तरह तैयार हो जायेगी तब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी और पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी|
अस्पताल जाकर क्या करना होगा?
मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे जिसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिये हो सकेगा. इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा. निजी अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस योजना से निजी अस्पतालों को भी लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि पैसे की कमी के चलते काफी लोग सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही जाते थे जोकि अब निजी अस्पतालों में भी जा सकेंगे. साथ ही यह योजना सरकारी अस्पतालों पर बढ़ती भीड़ कम कर पाएगी.
Ayushman Bharat Yojana | Apply Online| Registration | Application Form:
सरकार ने बजट में ‘आयुष्मान भारत’ नाम से बड़ी फ्लैगशिप योजना को लॉन्च करने का ऐलान किया है। ट्रस्ट मॉडल या इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगा। आयुष्मान भारत’ योजना 25 September 2018 से लागू होगी। गरीब परिवारों के लोग 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे।
आयुष्मान मित्र योजना के तहत पात्रता और रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ?
इस योजना में सरकार ने लोगों को चुन लिया है. मतलब साफ है कि आपको कुछ नहीं करना है. सन 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को इसमें जगह मिलेगी. पहले आपको अपनी पंचायत में पता करना होगा. इसके अलावा कुछ दिनों में सरकार ऑनलाइन टूल उपलब्ध कराएगी. इसके जरिए आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इस योजना के लिए योग्य है तो रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. फिलहाल इस सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग चल रही है.
To find the detailed information of Ayushman Bharat Insurance Scheme you have to visit the Ayushman Bharat Official Website
For Ayushman Bharat Online Apply or Application form now there is no need to do. The government will itself Shortlist the beneficiaries and send them the documents. The Officials will make it clear after the testing of the Ayushman Bharat Software completion about to apply for National Health Protection Scheme then we will provide the Link to Apply or to Ayushman Bharat application form download.
यह भी देखें : आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची
Download Official Notification for Ayushman Bharat Yojana :
[pdfviewer]http://pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/02/Ayushman-Bharat-Program-notification.pdf[/pdfviewer]
ANKIT DAHARWAL s/o PRAKASH CHAND DAHARWAL
Hi sar
mai bhi pradhan mantri aayushman bharat me samil hona chahata hu
kaise kare plz sar
Hello, aapko kuch krne ki jarurat nahi hai sarkaar khud chunti hai ismein.
Pingback: ayushman bharat official website About Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) | Official Website Ayushman Bharat ... - https://pmjay.gov.in/about/pmjay