[पंजीकरण] Bhavantar Bharpai Yojana Haryana | Online Registration |

Haryana State government has launched Bhavantar Bharpai Yojana 2018हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना का आरंभ किया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को ऊपर उठाया जाए और उनको उनकी फसलों के उचित मूल्य दिए जाएं ताकि कोई किसान गरीब ना रह पाए |जिसमे आलू प्याज टमाटर व फूलगोभी आदि की फसल को कवर किया जाएगा। सभी फसलों का समर्थन मूल्य भी जारी किया जा चुका है। सभी सब्जी उत्पादक किसानो का पंजीकरण नि:शुल्क होगा। समर्थन मूल्य और पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया नीचे दी गयी है|

हरियाणा सरकार ने हरियाणा भावांतर भुगतान योजना को 1 जनवरी 2018 से शुरू किया है |अब सभी किसान चाहेंगे कि उनको उनकी फसलों के उचित मूल्य मिले इसके लिए उनको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिन किसानों का पंजीकरण होगा वही किसान अपनी फसल का उचित मूल्य ले सकेंगे। सरकार का मानना है बहुत से ऐसे किसान हैं जिनको उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता है और वह अच्छे से फसल नहीं ऊगा पाते हैं ऐसा ना हो इसीलिए सरकार ने भवांतर भरपाई योजना हरियाणा का आरंभ किया है| सभी किसानों को इस योजना का पूरा फायदा हो इसलिए जल्दी से जल्दी सभी किसान ऑनलाइन पंजीकरण करके भवांतर भरपाई योजना का लाभ उठाएं|

Bhavantar Bharpayee Panjikarn

Bhavantar Bharpai Yojana Haryana Online Registration | Online Apply :

यदि आप पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें |

दोस्तों जब आप वेबसाइट पर क्लिक करोगे | तब वहां पर आपको किसान पंजीकरण करें एक लिंक दिखाई देगा|

उस लिंक पर क्लिक करें| अब आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा|

Bhavantar Bharpai Haryana Registration Online

  • अब आपके सामने जो भवान्तर भरपाई एप्लीकेशन फॉर्म खुला है उसमें पूछी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • जो भी जानकारी आप भवान्तर भरपाई पंजीकरण फार्म में भरेंगे |
  • वह बिल्कुल सही होनी चाहिए यदि आप कोई गलती करते हैं |
  • तो आप का फॉर्म गलत हो सकता है |
  • आप भावांतर भरपाई योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |
  • यदि आपका फॉर्म अब भर चुका है तो आप सेव बटन पर क्लिक करें |
  • आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|अब आपका हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में पंजीकरण हो चुका है |

यदि आप अपना पंजीकरण (Bhavantar Bharpai Yojana Farmer Registration) संख्या भूल गए है या आपका पंजीकरण हो चुका है परंतु यदि आप देखना चाहते हैं कि हमारा फॉर्म भरा है या नहीं तो आप निम्न प्रक्रिया को अपनाये:

Bhavantar Bharpai Status Check

  • किसान पंजीकरण को खोजने के तीन विकल्पों ( Farmer ID / किसान क्रमांक OR / या Voter ID Card No / मतदाता पहचान पत्र नंबर OR /Aadhaar No / आधार कार्ड का नंबर) मे से लिये कोई भी एक जानकारी डाले
  • जानकारी भरने के बाद खोजने के लिए Go क्लिक करें। आपको जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *