मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार| बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना 2019| mukhyamantri sc st udyami yojana bihar apply online| SC-ST उद्यमी योजना बिहार|मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना|CM एससी-एसटी उद्यमी योजना बिहार|बिहार मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना|Bihar SC / ST Udyami Yojana 2019 |Mukhyamantri SC / ST Udyami Yojana Bihar Online Form
बिहार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत बिहार में SC/ST जाति वर्ग के युवाओं को सरकार द्वारा लोन देने की सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि वो अपना रोज़गार प्राप्त कर सकें। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री sc/st उद्यमी योजना 2019 संचालित की जा रही है। इस योजना का कार्यान्वयन बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना 2019 की पूरी जानकारी आपको यहाँ पर दी जाएगी। हम आपको बताएंगे कि इस मुख्यमंत्री युवा एससी-एसटी उद्यमी योजना का लाभ कैसे उठा सकते है| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार CM SC/ST Udyami Yojna की शुरुआत की की है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना कमजोर तबकों के शिक्षित युवाओं को उद्यमी बनने की रुचि पैदा करने के लिए यह योजना चलाई गई है।
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Bihar
मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना बिहार में उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की राशि की मदद की जायेगी। इसके अंतर्गत परियोजना लागत का 50 फीसदी ब्याज मुक्त ऋण और 50 फीसदी अनुदान उद्यमियों को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री sc/st उद्यमी योजना के तहत बिहार में SC/ST के युवा व युवतियों को उद्योग शुरू करने एवं बेरोजगारी खत्म करने को लेकर सरकार के लिए गए निर्णय के बाद 5 लाख रूपए तक का लोन युवाओं को बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार की राज्य सरकार ने बैंकों से लोन लेने वालों के लिए इसका भी हल निकल लिया है। इसके तहत 50 फीसदी अनुदान की वजह से लोन लेने वाले युवाओं को लिए गए पैसे का केवल 50 प्रतिशत ही वापिस करना है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को तीन किस्तों में ऋण की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। पहली किस्त की राशि शेड निर्माण और भूति उपलब्धता के लिए, दूसरी किस्त विकास के लिए और आखिरी तीसरी किस्त वर्किंग कैपिटल के रूप में युवाओं को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार
Bihar Mukhyamantri SC / ST Udyami Yojana 2019 के तहत पर्यटन, ब्यूटी पार्लर, परिवहन, फोटो स्टेट मशीन, टाइपिंग, मसाला, पापड़, बड़ी बनाना, दाल मिल, तेल मिल, आटा चक्की, सिले-सिलाये वस्त्र, पर्स, बैग, चमड़े के चप्पल-जूते आदि लघु उद्योग शामिल हैं।
प्यारे दोस्तों जो भी इस Bihar SC / ST Udyami Yojana के लिए apply online करना चाहता है या वह mukhyamantri sc st udyami yojana bihar online form भरना चाहता तो हम बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ही ऑनलाइन बिहार मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते हैं।
बिहार मुख्यमंत्री sc/st उद्यमी योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की पात्रता
- आवेदनकर्ता बिहार के निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए अनूसचित जाति/अनूसचित जनजाति(SC/ST) वर्ग के अन्तर्गत होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता कम-से-कम 10+2 या इन्टरमीडियट, आई.टी.आई(ITI) , पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उतीर्ण होना जरुरी है।
- योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 18 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए।
CM SC/ST Udyami Yojana Bihar के अन्तर्गत लाभ
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति(SC/ST) के युवा व युवतियों को अपना कोई उद्योग शुरू करने और बेरोजगारी को खत्म करने के लिये 5 लाख का ऋण उन्हें बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा।
- इसके साथ ही जब आवेदकों को सरकार द्वारा चुना जायेगा तो उसके बाद उसे परियोजना की कुल लागत का 50 फीसदी तक अनुदान भी देने का सरकार द्वारा प्रावधान है।
- इसके साथ ही सभी इच्छुक लाभुकों के प्रशिक्षण एवं परियोजना अनुश्रवण समिति (PMA) सहायता के लिए प्रति इकाई रू 25,000 /- (पचीस हजार रुपये) की दर से व्यय किया जायेगा।
Mukhyamantri SC ST Udyami Yojana Bihar Form|Apply Online www.startup.bihar.gov.in/
बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे दी गयी है:
- बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। http://www.startup.bihar.gov.in/CMSCSTUDYAMI/Default.aspx
- ऊपर दिए हुए युवा उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने http://www.startup.bihar.gov.in/ की वेबसाइट खुल जाएगी।
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद नीचे रजिस्टर करें पर क्लिक करें आपके सामने Mukhyamantri SC/ST Udyami Yojana Online Registration Form का लिंक खुल जायेगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें और सबमिट करें।
Mukhyamtri SC ST Udyami Yojana Bihar Online Form
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड।
[pdf-embedder url=”http://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2019/04/mukhyamantri-sc-st-udyami-yojana-bihar-form.pdf” title=”mukhyamantri sc st udyami yojana bihar form”]
नोट : यह मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन फॉर्म केवल एक सैंपल एप्लीकेशन फॉर्म है जिससे आप जब फॉर्म भरेंगे तो उसमें क्या क्या जानकारी पूछी जाएगी उसकी जानकारी प्रदान करता है। अपने लिए आधिकारिक फॉर्म प्राप्त करने के लिए सम्बंदित कार्यालय से संपर्क करें।