[फॉर्म]MP Ladli Laxmi Yojana Name List | Praman Patra Download | Online Apply Registration

Ladli Laxmi Yojana is a scheme launched by Madhya Pradesh Government to improve the status of girls in the state. लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बालिकाओं की स्थिति सुधारने के लिए शुरू की गयी एक योजना है। जिसका उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं के शैक्षिणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने, अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने, बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाना है।

Under the scheme, from the time of registration, for the last five years, 6-6 thousand rupees will be deposited in the funded Laadli Laxmi Yojana, i.e the total amount will be deposited in the name of 30000 girls. पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें।

Ladli Laxmi Yojana in Hindi

Eligibility for Ladli Lakshmi Yojana MP:

  • वही बालिका इस लाड़ली लक्ष्मी योजना  का लाभ ले सकती है जिसका परिवार (माता पिता) मध्य प्रदेश के रहने वाले हो तथा वे लोग आयकर नहीं भरते हो अर्थात उनकी वार्षिक आय कम हो।
  • दूसरी बालिका के लिए वही माता पिता इस लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकते है जिन्होंने परिवार नियोजन करवा लिया हो।
  • अगर कोई माता पिता अपनी पहली बालिका के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना  का लाभ लेते है तो उन्हे अपनी दूसरी संतान के बाद परिवार नियोजन करवाना आवश्यक हो जाता है तथा यह भी आवश्यक है की पहली बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ हो।
  • अगर परिवार मे माता पिता की मृत्यु हो गयी हो तो इस स्थिति मे माता पिता का मृत्यु का प्रमाण पत्र लगाना होता है।
  • अगर परिवार मे दूसरी संतान के रूप मे 2 लड़कियो का जन्म होता है तो दोनों बालिकए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकती है।
  • अगर किसी दंपत्ति की पहली संतान गोद ली हुई हो तो वह उसके लिए भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकता है।
  • अगर किसी बच्ची के माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति मे आवेदन करने की अवधि बढकर 5 साल हो जाती है अर्थात बच्ची के 5 वर्ष के होने तक आवेदन किया जा सकता है।

Benefits Of Ladli Lakshmi Yojana:

  • अगर कोई बालिका इस योजना के आनुसार रजिसटर्ड है तो उसे कक्षा 6 मे 2000 रूपय कक्षा 9 मे 4000 रूपय तथा कक्षा 11 मे 7500 रूपय दिये जाते है ताकि बालिका की पढ़ाई मे कोई रुकावट ना आए।
  • कक्षा 11 के बाद बालिका को 7500 रूपय के अतिरिक्त 200 रूपय प्रतिमाह दिये जाते है।
  • कक्षा 12 के पूर्ण करने के बाद तथा 21 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद भी तय की गयी राशि बालिका को मिलती है ।
  • इसके आगे की सभी राशि इसी शर्त पर मिलती है की बालिका ने कक्षा 12 की परीक्षा दी हो तथा बालिका की शादी 18 वर्ष पूरा करने के बाद हुई हो।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी आंगनवाड़ी मे या महिला बाल विकास अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

Documents required for Ladli Lakshmi Yojana MP:

  • बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा बच्चा कार्ड )
  • परिवार नियोजन का प्रमाण
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
  • मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

How to Apply for Ladli Laxmi Yojana Madhya Pradesh:

  • कोई भी व्यक्ति जो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहता है अपने आस पास के आगनवाड़ी मे संपर्क कर सकता है।
  • जब आवेदन कर रहे हो तो यह ध्यान रहे की आवेदन के लिए आवश्यक सभी जरूरी कागज साथ हो।
  • अगर कोई बालिका अनाथालय मे रहती है तो यह आवश्यक है की उसका आवेदन उसके 6 वर्ष के होने के पूर्व ही संबन्धित अधिकारी को किया जाए।
  • यह प्रक्रिया उसके अनाथालय मे आने के एक वर्ष के अंदर ही पूरी कर लेनी चाहिए।

MP Ladli Laxmi Yojana Online Registration| ladli laxmi yojana Form:

Note: ऑनलाइन आवेदन से पहले बालिका का पंजीकरण आँगनबाड़ी में जरूर करवाएं|

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा|

यदि आप खुद से आवेदन करना चाहते हैं तो जनसामन्य आवेदन चुनें

इसके बाद आपको सही जानकारी चुन के जानकारी सुरक्षित करनी है|

फिर आप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा उसे सही भरें| (फॉर्म का सैंपल नीचे दिया है)

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

6 thoughts on “[फॉर्म]MP Ladli Laxmi Yojana Name List | Praman Patra Download | Online Apply Registration

  1. Divyansh

    नाइस पोस्ट । आपका समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। धन्यवाद। Pradhan mantri awas yojana list 2020 की सभी जानकारी के लिए दिए गए लिक पर क्लिक करें , ओर पाए सरकारी नौकरी

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *