[एप्लीकेशन फॉर्म] Ladli laxmi Yojana UP Online Form | मुख्यमंत्री लाडली योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली योजना(Ladli yojna up) की शुरुआत की है। लाडली लक्ष्मी योजना(Ladli Laxmi yojna) के तहत राज्य की कन्याओं को आर्थिक, शैक्षणिक बढ़ावा देने का प्रावधान है। Under Mukhyamantri Laadli Yojana UP/उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना लड़कियों को 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

Bhagya lakshmi yojana /ladli laxmi yojna up एक ऐसी स्कीम है जिसके अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर उसके लिए सरकार की तरफ से 50 हजार की राशि दी जाएगी। जल्द ही इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा उनको भी सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी।

ladli laxmi yojana up

Ladli Yojana UP in Hindi

उप राज्य सरकार ने बेटियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनाकी शुरुआत की है। भारत देश में कन्या भ्रूण हत्या के कारण लिंग अनुपात चिंता का बहुत बड़ा विषय है। सरकार द्वारा इसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना ( mukhyamantri ladli yojna) की शुरुआत की है।

सबसे पहले इस लाड़ली लक्ष्मी योजना को मध्यप्रदेश में शुरू किया गया और कन्याओं के जन्म दर में आई बढ़ोतरी को देखते हुए अन्य राज्यों द्वारा भी इसे शुरू किए जाने पर मुहर लगा दी गई है अभी उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से चलाने जा रहे हैं। इससे यूपी में लड़कियों का स्तर ऊपर उठेगा और वह भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ अच्छा भविष्य बना सकें।

UP state government has renamed this scheme as Mukhymantri Laadli Yojana. CM Yogi Ladli yojana/bhagya laxmi yojana online form will benefit many girls in future. Soon bhagya laxmi yojana online formonline application form will be available.

Read Also : [फॉर्म] Kanya Sumangla Yojana Form UP 2019 | Application Form Online Applyकन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश [फॉर्म] 2019

Eligibility for Ladli Lakshmi Yojana UP:

  • उत्तर प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ वही कन्या ले सकती है जिसका परिवार (माता/पिता) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो तथा वे लोग आयकर नहीं भरते हो अर्थात उनकी वार्षिक आय कम हो।
  • दूसरी बालिका के लिए वही माता पिता इस योजना का लाभ ले सकते है जिन्होंने परिवार नियोजन करवा लिया हो।
  • परिवार मे माता पिता की मृत्यु हो गयी हो तो इस स्थिति मे माता पिता का मृत्यु का प्रमाण पत्र लगाना होता है।
  • अगर परिवार मे दूसरी संतान के रूप मे 2 लड़कियो का जन्म होता है तो दोनों बालिकए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकती है।
  • अगर किसी दंपत्ति की पहली संतान गोद ली हुई हो तो वह उसके लिए भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकता है।
  • किसी बच्ची के माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति मे आवेदन करने की अवधि बढकर 5 साल हो जाती है अर्थात बच्ची के 5 वर्ष के होने तक आवेदन किया जा सकता है।

Benefits Of Ladli Yojana:

  • यदि कोई बालिका इस योजना के आनुसार रजिसटर्ड है तो उसे कक्षा 6 मे 2000 रूपए कक्षा 9 मे 4000 रूपए तथा कक्षा 11 मे 7500 रूपए दिये जाते है ताकि बालिका की पढ़ाई मे कोई रुकावट ना आए।
  • कक्षा 11 के बाद बालिका को 7500 रूपए के अतिरिक्त 200 रूपए प्रतिमाह दिये जाते है।
  • कक्षा 12 के पूर्ण करने के बाद तथा 21 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद भी तय की गयी राशि बालिका को मिलती है।
  • इसके आगे की सभी राशि इसी शर्त पर मिलती है की बालिका ने कक्षा 12 की परीक्षा दी हो तथा बालिका की शादी 18 वर्ष पूरा करने के बाद हुई हो।
Documents required for Ladli Lakshmi Yojana MP:
  • बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा बच्चा कार्ड )
  • परिवार नियोजन का प्रमाण
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
  • मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

UP Ladli Laxmi Yojana Online Application Form

Note: ऑनलाइन आवेदन से पहले बालिका का पंजीकरण आँगनबाड़ी में जरूर करवाएं

  • कोई भी व्यक्ति जो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहता है अपने आस पास के आगनवाड़ी मे संपर्क कर सकता है।
  • जब आवेदन कर रहे हो तो यह ध्यान रहे की आवेदन के लिए आवश्यक सभी जरूरी कागज साथ हो।

सरकार द्वारा अभी तक कोई लाड़ली लक्ष्मी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (ladli lakshmi application form download) करने की कोई जानकारी जारी नहीं की गयी है। ऑनलाइन फॉर्म जल्द ही आपको उपलब्ध करा दिए जायेंगे।

For more details you can visit the Official Website.

1 thought on “[एप्लीकेशन फॉर्म] Ladli laxmi Yojana UP Online Form | मुख्यमंत्री लाडली योजना

  1. Divyansh

    very interesting, good job and thanks for sharing such a great article. your article is so convincing that i never stop myself to say something about it. you are doing great job. keep it up. to know detail information about the latest schememnssby visit here

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *