[पंजीकरण] Online Hindu Marriage Registration UP | Form

Online Hindu Marriage Registration Uttar Pradesh | UP विवाह पंजीकरण | UP मैरिज रजिस्ट्रेशन Aadhaar | Online Marriage Registration UP |

उत्तर प्रदेश स्टाम्प और पंजीकरण विभाग ने ऑनलाइन हिंदू विवाह पंजीकरण के आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू की है| अब विवाह पंजीकरण करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कार्याला आने की आवश्यकता नहीं है वो घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|

Marriage Registration Uttar Pradesh

Online marriage registration form for certificate will be provided on Aadhaar base in the state. Stamp duty and registration charges in Uttar Pradesh are fixed on the basis of the caste and categories.

उत्तर प्रदेश में स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क जाति और श्रेणियों के आधार पर तय किए गए हैं।

विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु दिशा-निर्देश:

  1. आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  2. हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  3. आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें-
    • नवीन छायाचित्र 40 के बी से कम साइज का जे पी जी फॉर्मेट में।
    • पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का पी डी एफ फॉरमेट(अधिकतम 1 एम बी)।
  4. कृपया निवास के पते में वही पता भरें जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।
  5. छायाचित्र , पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  6. मोहल्ला/गाँव के ड्रॉप डाउन के विकल्प में यदि वांछित मोहल्ला/गाँव का नाम उपलब्ध नहीं है तो उस मोहल्ला/गाँव का नाम पते के विकल्प में भर दें।
  7. पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वालोकन में भरे हुए पत्र को पूर्ण रूप से भली भांति जांच लें , यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो सम्बंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः पूर्वालोकन में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें।
  8. प्रपत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के उपरान्त आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड दिया जाएगा। कृपया आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड को संभाल कर रखें।
  9. प्रपत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन अथवा सम्बंधित कार्यालय में जाकर किया जा सकता है।
  10. ऑनलाइन भुगतान के लिए सम्बंधित विकल्प का चयन करें। ऑनलाइन भुगतान अभी सिर्फ नेट बैंकिंग के द्धारा ही संभव है।
  11. भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” का प्रिन्ट ऑउट लें।
  12. आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस पर (भरने के 30 दिन के भीतर) एवं ऑनलाइन फीस भुगतान करने पर (120 दिन के भीतर) चयनित कार्यालय में जाकर विवाह का पंजीकरण कराया जा सकता है।

आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

  • पति एवं पत्नी दोनों के पास वैध आधार कार्ड हो तथा उनके आधार कार्ड के साथ उनका मोबाइल नम्बर दर्ज हो।
  • पति अथवा पत्नी दोनों में किसी एक की नागरिकता का भारतीय होना अनिवार्य हैं ।
  • सम्बन्धित विवाह उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्र में सम्पन्न हुआ हो अथवा आधार कार्ड में दर्ज विवरण के अनुसार पति या पत्नी का निवास स्थान उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में स्थित हो।
उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण उपयोगी पुस्तिका:

[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/06/MarriageRegistration_User_Mannual.pdf” title=”Marriage Registration Form UP “]

Download Here

Online Hindu Marriage Registration in UP:

हिंदू विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए आपको यूपी स्टाम्प और पंजीकरण विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| फिर आपको आवेदन करें पर क्लिक करना है। 

Online Hindu Marriage Registration UP

फिर आवेदन करें पर क्लिक करें|अब आपके सामने चुनने के लिए दो चीज़ें आएँगी उन दोनों को हाँ करना होगा। जैसे की नीचे दिया गया है फिर आपके सामने आवेदन विवाह पंजीकरण करने का सुझाव आ जायेगा। 

UP Online Hindu Vivah Panjikarn

फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करना होगा। 

Online Marriage registration UP

अब आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है। ये सब करने के बाद पूछी गयी जानकारी को सबमिट करें।

UP Marriage registration online apply

आप ऑनलाइन आवेदन विवाह पंजीकरण कर सकते हैं|

Online Hindu Marriage registration Form UP

सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और सबमिट करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *