[Application]PM Sannidhi Yojana 2020: PM Seva Nidhi Scheme Apply Online| Registration Form

PM Sannidhi Yojana Loan| PM Sva nidhi Scheme| PM Svanidhi Yojna| पीएम रेहड़ी पटरी लोन योजना। Rs.10000 स्ट्रीट वेंडर लोन योजना| PM Svanidhi Street Vendors Atmanirbhar Nidhi| Apply Online| Application Form

The Indian government has launched the PM SVA Nidhi Scheme for the street vendors to get a loan of Rs. 10000 without any guaranty. This credit scheme for street vendors is launched so that they can again recover their businesses due to the COVID-19 lockdown.

pm sva nidhi scheme

PM Sva nidhi Scheme 2020

भारत देश में ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों या सड़कों के किनारे जो भी स्‍ट्रीट वेंडर( यानि जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं) इस SVANidhi Yojana का लाभ ले सकते हैं। आईये जानते हैं PM SVANidhi Yojana In Hindi.

पीएम सन्निधि योजना के तहत देश के रेहड़ी और पटरी (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम दोबारा से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये का बिना गारेंटी का लोन दिया जायेगा। सरकार द्वारा इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जायेगा। 

इस pm swanidhi yoajan के तहत सरकार द्वारा Rs.10000 का लोन बिना गारंटी के प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं। यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले या जो भी इस योजना के तहत लेता है उसे एक साल के भीतर लोन को किस्तों में लौटना होगा।

यदि आप इस लोन को समय पर चुकाते हैं तो आपको सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर आपके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। जोकि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बहुत अच्छी बात है।

https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1267424718338101249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1267424718338101249&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.moneycontrol.com%2Fnews%2Fbusiness%2Feconomy%2Fpm-svanidhi-scheme-street-vendors-can-now-avail-loan-of-up-to-rs-10000-to-revive-business-5343001.html

इच्छुक स्ट्रीट वेंडर्स जो भी लाभार्थी हैं वह इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा या एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा इसकी जानकारी बहुत जल्द सरकार द्वारा जारी कर दी जाएगी।

Eligible cataogires of people those can get the benfit of this scheme are Fruit and vegetable seller, Barber and pan shop, Laundry, Rehriwala, Hawkers, Thelewalas and panwala etc.

PM Svanidhi Yojna 2020 Highlights

स्कीम का नामस्वनिधि योजना
किसके द्वारा जारी की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब शुरू हुई1st June 2020
लाभार्थीस्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी पटरी वाले
कुल लोन राशिRs. 10,000

Read Also: PM Garib Kalyan Yojana 2020

स्वनिधि स्कीम के लाभ 

  • इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी वालों को दिया जायेगा।
  • स्वनिधि योजना के तहत फल एवं सब्जी की दुकान चलाने वाले, लॉन्ड्री एवं सैलून व् पान भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हैं।
  • कोई भी शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेता हों वह इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।
  • सरकार द्वारा आपको 10,000 रुपये तक का ऋण दिया जायेगा जिसे आपको एक वर्ष के भीतर मासिक किस्तों में चुकाया जाना होगा।
  • अनुमानित संख्या लगभग 50 लाख से अधिक लोगो होंगे जिनको लाभ मिलेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति समय पर अपने कर्ज का भुगतान नहीं कर पाता है तो सरकार द्वारा बहुत ही कम रियायती दरों पर उसे अपने कर्ज का भुगतान करने की भी छूट दी जाएगी।
  • साथ ही अगर आप लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपको सरकार द्वारा सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
  • यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गयी है।

अभी तक ऐसे लगता है की लोगों को पीएम स्वानिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या बैंकों के जरिये आप ऑफलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं।

Svanidhi Yojana Eligibilty| योजना के लिए जरुरी पात्रता

स्वनिधि योजना के लिए किसी पात्रता की ज़रूरत नहीं होगी। आपको अपने लोन के लिए आवेदन करना होगा अपने कागजात जमा करवाके। यदि आप बैंक से आवेदन करते हैं तो आपको वहां पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन दिया जायेगा।

There is no eligibilty condtion is kept by the government to get loan. You just have to submit the important documents. जरुरी कागजातों की सूची नीचे दी गयी है।

Swanidhi Yojana Documents List(कागज़ात)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर

Svanidhi Yojana Apply Online|आवेदन करें

सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें या आवेदन कैसे करें आदि कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह योजना अभी जारी ही की गयी है तो अभी विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी नहीं की गयी है।

To apply for the svanidhi scheme soon the government will provide a web portal and a mobile app from where you can do the registration process.

आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा, जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू होती है हम आपको यहाँ पर पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

PM sannidhi yojana

Pradhan Mantri Street Vendor’s Atmanirbhar Nidhi is a special micro-credit facility scheme that will provide affordable loan to street vendors.

PM Svanidhi Yojana List| लाभार्थी लिस्ट

Sannidhi Yojana list के अंतर्गत बहुत से छोटे सड़क विक्रेता आएंगे जोकि आपको नीचे दिए हुए हैं। 

  • नाई
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान वाले (पनवाड़ी)
  • धोबी
  • सब्जियां और फल बेचने वाले
  • स्ट्रीट फूड बेचने वाले
  • चाय का ठेला या खोखा चलाने वाले
  • फेरीवाले जो कपड़े बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर इत्यादि

5 thoughts on “[Application]PM Sannidhi Yojana 2020: PM Seva Nidhi Scheme Apply Online| Registration Form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *