[आवेदन] Pradhanmantri AWAS Yojana 2019 | Online Form |

Pradhan mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 का लक्ष्य उन लोगों को घर प्रदान करना है जिनका अभी तक कोई घर नहीं और वो बिना अपने घर के ही किसी न किसी तरह रह रहे हैंI इस योजना का लक्ष्य लगभग 2 करोड़ घरों के निर्माण का हैI Follow below to Apply Online for Pradhanmantri Awas Yojana 2019.

प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए आवास योजना में दिए जाने वाले लोन व् कर्ज़ में काफी रहत देने की घोषणा की है जिसके तहत अब सभी लोग जिनको घरों की आवश्यकता है और कम पैसों की वजह से वो घर नहीं ले पाते उनके लिए लिया गया ये कदम काफी फायदेमंद होगाI

सरकार ने आवास योजना के तहत लोन लेने की प्रक्रिया भी बड़ी आसान कर दी है जिससे बिना किसी दिक्कत के लोन लिया जा सकेI

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य दृश्य जरूरतमंद परिवारों को आवासीय उक्त आवष्यकताओं को पूरा करना है|
  • इस योजना के तहत शहरों में मकान बनाने की कवायत कर रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए 9 लाख के घर पर देने वाले ब्याज पर 4% की छूट और 12 लाख तक के होम लोन पर 3% की छूट दी गई है|
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बनाए जाने वाले घरों के लक्ष्य में 33% का इजाफा कर दिया गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 33% ज्यादा लोगों को इस आवास योजना में शामिल किया जा सकेगा प्रधानमंत्री ने होम लोन पर लिए जा रहे ब्याज दरों को घटाने की घोषणा की है इसका लाभ सभी वर्गों को मिलेगा|
  • इसके अलावा जो लोग ग्रामीण इलाकों में अपना मकान बनाने के लिए निर्माण करना चाहते हैं या फिर मरम्मत करवाना चाहते हैं उनको इस योजना के तहत दो लाख रुपए तक के लोन पर दिए जाने वाले ब्याज में 3% की छूट दी जाएगी|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता:

  • इस योजना का लाभ की  और EWS श्रेणी LIG के परिवारों को ही दिया जाएगा किसी परिवार को ही EWS श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा ना हो|
  •  इस LIG श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आया 3लाख से 6 लाख के बीच में रहेगी|
  • आवेदन परिवार की महिला के नाम से कराना होगा|
  • वह दिन की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पक्का मकान पहले से है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे|

प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन भागों में पूरा किया जायेगा :

  • पहला चरण: पहले चरण के अन्तर्गत देश के 100 शहरों में PMAY के तहत सस्ती दर पर घर बनाये जायेंगे I
    इसकी शुरुआत अप्रैल 2015 में की जा चुकी है और इसका सम्पन मार्च 2017 में किया जाना सुनिश्चित किया गया हैI
  • दूसरा चरण: यह चरण अप्रैल 2017 से शुरू किया जा रहा है और इसके अंतर्गत 200 शहरों में मकानों का निर्माण किया जायेगा इस चरण की समाप्ति मार्च 2019 में की जाएगीI
  •  तीसरा चरण: यह चरण अप्रैल 2019 में शुरू होगा और मार्च 2022 तक पूरा किया जायेगाI

Pradhanmantri Awas Yojana Application Form / Registration:

PMAY/प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए online apply/ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पहले सरकारी वेबसाइट पर जाएँ  Click here

फिर क्लिक करने के बाद वेबसाइट खुलने पर, यदि आप झुग्गी झोंपड़ी में रहते हैं तो For Slum dwellers में जाएँ और एक फॉर्म सामने आएगा उसे भरें I

AWAS yojana Application Form

फॉर्म भरने के बाद एक एप्लीकेशन नंबर आएगा उसे संभाल के रख लें वही आगे की प्रक्रियाओं में काम आएगाI यदि आप में नहीं रहते हैं तो Benifits under other 3 components में जाएँ और एक फॉर्म सामने आएगा उसे भरेंI

PM AWAS Yojana Registration

फॉर्म भरने के बाद एक एप्लीकेशन नंबर आएगा उसे संभाल के रख लें वही आगे की प्रक्रियाओं में काम आएगाI

यदि आप अपने आप्लिकेशन फॉर्म की जानकारी चाहते हैं तो Click here

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने मध्यम वर्गों के लिए सस्ते होम लोन देने का प्रावधान किया हैI होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी देने की यह योजना सरकार की ‘सबके लिए घर’ पहले का हिस्सा है, और इस योजना को शुरू में सिर्फ एक साल के लिए लागू किया जाएगा.

Click here to Apply for Free Toilet Yojana 

सबसे जरुरी बात ये योजनाएं केवल जो LIG और EWS के अंतर्गत आते हैं उनके लिए हैंI

Economically Weaker section (EWS) and Low Income Group (LIG)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय समूह (एलआईजी)

  • EWS: परिवार वह परिवार हैं जिनकी सालाना कमाई Rs.3,00,000 तक की हैI
  • LIG: परिवार वह परिवार हैं जिनकी सालाना कमाई Rs.6,00,000 तक की हैI

मध्यम वर्गों के लिए सरकार ने हाल में सस्ते घरों के प्रावधान के लिए नयी योजना शुरू की है .. अधिक जानकरी के लिए  Click here Credit Linked Subsidy Scheme/ क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फॉर मिडिल इन्कम ग्रुप्स 

20 thoughts on “[आवेदन] Pradhanmantri AWAS Yojana 2019 | Online Form |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *