Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana को किसानो के लिए प्रस्थापित किया गया था| इस पुरे आर्टिकल में PMFBY के बारे में सारी जानकारी आपको यहाँ से प्राप्त होगी जैसे की PMFBY ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए |
भारत सरकार ने बहुत से ऐसे फैसले लिए हैं जो जनता के लिए बहुत लाभ कारी हैं। भारत में और पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से कभी सुखा तो कभी बाढ़ आती है और इस वजह से हमारे देश के किसानो को बेहद नुकशान होता है| इससे बहुत से किसान आत्महत्याए करते है| यह आत्महत्याए रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana प्रस्थापित किया है| इससे किसानो को अपनी फसल को लेके जो चिंता थी वो कम हो जाएगी| आपको लग रहा होगा कैसे? हमारे प्रधान मंत्री की वजह से किसानो की चिंता कम हो जाएगी| हमारे प्रधान मंत्री ने प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना और प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की हुई है|
Pradhanmantri Kisan Fasal Bima Yojana Odisha 2019
प्रधानमंत्री ने किसानो के लिए प्रधानमंत्री फसल विमा योजना 2019 को प्रस्तुत किया है| पहेले किसान अपनी फसल को लेके बेहद चिंतित थे| प्रधानमंत्री ने उनकी यह चिंता ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना को launch की गयी थी|
यह एक बिमा योजना है जिसमे फसल का बीमा किया जाता है| इस योजना के लिए हमारी गवर्नमेंट ने 8800 करोड़ रुपये खर्चे जाएगे| इस बीमा पालिसी के तहत जो किसान अपने खरीफ फसल के लिए 2% प्रीमियम, और रबी पाक के बीमा पर 1.5% प्रीमियम का भुगतान बिमा कम्पनी करेगी|
इस योजना के तहत जो फसल सूखे या बाढ़ की वजह से ख़राब होने की संभावना है उस फसल पर प्रीमियम कम पे करना पडेगा| इस योजना के तहत बागायती फसल और वाणिज्यिक फसलो पर बिमा कम्पनी के द्वारा बिमा पोलीसी प्रस्तुत की गयी है|
Fasal Bima Yojana Odisha Online 2019
किसानो की सुविधा के लिए इस योजना के तहत बिमा प्रीमियम बहुत कम रखे गए है| जिससे उन्हें बीमा प्रीमियम पे करने में दिक्कत ना आयेऔर वह आसानी से इस योजना का लाभ उठा सके|
इस योजना के तहत गवर्नमेंट की और से होने वाले सही की कोई सीमा नहीं है| इस योजना के तहत किसानो को 90% तक का लाभ मिल चूका है|
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को दो बटवारे होगे जिसमे कुछ हिस्सा राज्य सरकार मदद करेगी और कुछ हिस्सा केंद्र सरकार से मदद मिलेगी| क्यों की NAIS या नि की National Agriculture Insurance Scheme में changes कर के इस योजना कोई फिर से नए रूप में प्रस्थापित की गयी है|
इस योजना के तहत बीमा पोलीसी धारक अपने मोबाइल से तुरंत ही इसका भुगतान कर सकते है|
इस योजना का मुख्य और अच्छा लाभ ये है की इस योजना के तहत जिसने भी बीमा पोलिसी करवाई है इन्हें जितनी क्लेम की गयी हो उतनी ही किमत पे की जाती है और उस अमाउंट में कोई चेंज नहीं होता|
अगर कोई मानवसर्जित आपत्ति की वजह से आपकी फसल को नुकशान हुआ है इसकी भरपाई इस योजना के तहत नहीं हो सकती है|
PMFBY ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
1. आवेदक का आधार कार्ड नंबर
2. आवेदक का बैंक खाते का नंबर
3. आवेदक के पते का प्रमाण
4. बैंक खाते की पासबुक
5. जमीं से जुड़े कुछ दस्तावेज
6. Sowing सर्टिफिकेट
Read Also:
Pradhan mantri Fasal Bima Online Registration कैसे करे?
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिए Online Registration/Apply करने के लिए पहेले आप को https://pmfby.gov.in/इस वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पे Farmer Login करना होगा|
अब आपने अपने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के समय पर आधार नंबर दिया होगा उससे कुछ डिटेल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना online form में प्राप्त हो जाएगी |
कुछ डिटेल खुद किसान को भरनी होगी जैसे की पिता का नाम, किसान का प्रकार, किसान की केटेगरी, नेचर ऑफ़ फार्मर ड्राप डाउन मेनू से सिलेक्ट करे|
और जो डिटेल भरी हुई है उसे एक बार चेक करले अगर वह सारी डिटेल में कुछ डिटेल गलत है तो उसे आधार कार्ड अपडेट करवानी होगी| बेहद जरुरी डिटेल fill करे
अब सारी डिटेल सही तरीके से भर जाने के बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करे|
अब आपको स्क्रीन पर मेसेज मिलेगा “Saved Successfully” और फिर “ok” पर क्लिक करने के बाद आगे का फसल बीमा योजना form फिल कीजिये|
अब आगे का फॉर्म में डिटेल भरे जैसे की वर्ष, सीजन, स्कीम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, पंचायत, पाक और जमीं संभंधित डिटेल भरे|
इस डिटेल को ऐड करने के लिए Add पर क्लिक करे|
अब अपना जमीं का माप हेक्टर में fill करे| और तिन दस्तावेज की Scanned कॉपी अपलोड करे|
1. जमी का रिकॉर्ड,
2. बैंक पासबुक फर्स्ट पेज
3. Sowing सर्टिफिकेट