राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना | Bhamashah Card Download | Bhamashah Card Kaise Dekhe : राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए भामाशाह कार्ड योजना की शुरूआत की। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाकर परिवार के बैंक खाते उनके नाम पर खोले गये हैं। परिवार को मिलने वाले सभी सरकारी नकद लाभ सरकार सीधा इसी खाते में दे रही है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां यह हुआ है।
राजस्थान सरकार की भामाशाह कार्ड योजना लगभग जनधन योजना के जैसी ही है | भामाशाह कार्ड योजना में केवल इतना फर्क है, कि जन धन योजना में ऐसे परिवारों को लाभ प्रदान किया जाता है | जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं | और उनका कोई बैंक खाता नहीं है | इसके अंतर्गत परिवार के सदस्यों का बैंक खाता खोला जाता है | और जिसके अंतर्गत ₹100000 तक का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है|
जबकि Bhamashah Card Yojana के अंतर्गत केवल राजस्थान के परिवारों की महिलाओं के लिए ही है| Now you can also have the benefit of Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Health Care Scheme (आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना) through Bhamashah Bima Yojana.
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
- राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और राज्य के निवासियों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए भामाशाह योजना की शुरुआत की है।
- भामाशाह कार्ड योजना के अंतर्गत महिला को परिवार का मुखिया बनाया है और परिवारों के बैंक खाते उन्ही के नाम पर खोले गए हैं।
- भामाशाह कार्ड के लाभार्थियों को पेंशन, नरेगा, छात्रवृति जैसे व्यतिगत नकद लाभ भी सीधा उनके खातों में मिलेगा।
राशन वितरण और भामाशाह स्वस्थ्य बिमा का लाभ भी भामाशाह से मिल रहा है।
राजस्थान भामाशाह कार्ड नामांकन
- भामाशाह नामांकन निशुल्क होता है|
- राज्य का प्रत्येक परिवार भामाशाह नामांकन करवा सकता है।
- ई -मित्र और अटल सेवा केंद्रों पर भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।
- भामाशाह में नामांकन के समय परिवार व उसके सभी सदस्यों की पूरी जानकारी भामाशाह से जोड़ी जाती है। वे सभी सरकारी योजनाएं जिनका परिवार का कोई भी सदस्य हकदार है, उनकी जानकारी (जैसे- पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर आदि) भी भामाशाह से जोड़ दी जाती है।
- लाभार्थियों का बैंक खाता भी भामाशाह से जोड़ा जाता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ (पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि) तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाता है।
- नामांकन पूरा होने के बाद भामाशाह कार्ड बनने में 2 से 3 माह का समय लगता है।
- कार्ड छपने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आ जाता है।
- भामाशाह कार्ड का वितरण ग्राम सेवक,पटवारी,शहरी वार्ड निरीक्षक ,स्थानीय ई -मित्र आदि के माध्यम से होता है।
- परिवार के सभी सदस्यों का नामांकन नहीं करवाने पर कार्ड छपने में अधिक समय लगता है।
राजस्थान भामाशाह कार्ड नामांकन के लिए जरुरी दस्तावेज
- परिवार के सभी सदस्यों की अलग – अलग फोटो।
- परिवार के मुखिया के कोर बैंक खाते की पासबुक की प्रति|
- आधार संख्या या आधार नामांकन रसीद की प्रति |
- बिजली, पानी , गैस , टेलीफोन बिल ,मतदाता पहचान , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , मूल निवास , जन्म प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र ,बैंक पास बुक , राशन कार्ड ,BPL कार्ड , नरेगा कार्ड आदि (जो भी आपके पास हैं) दस्तावेजों की प्रति|
यह भी देखें : मुख्यमंत्री राजश्री योजना Rajasthan
यह भी देखें : राजस्थान अपना खाता | ऑनलाइन जमाबंदी नकल
राजस्थान भामाशाह कार्ड कैसे देखें|ऑनलाइन अप्लाई|Search
- भामाशाह कार्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर यहाँ आपको रजिस्टर करना होगा। यदि आप पहले से हे रजिस्टर्ड हैं तो आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन करने के बाद पूछी गयी जानकारी को सही से भरें। सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
- अब अपने भामाशाह कार्ड के डैशबोर्ड में जाके आप अपना डाउनलोड (Bhamashah Card Download) करें।
- भामाशाह में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक को भामाशाह योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए इलाके के निजी बैंक में जाना होगा।
Bhamashah Card Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
Bhamashah Card Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए समय-समय पर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन किया जाता है| इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और नगर क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाती है| जहां से आप भामाशाह कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
Bhamashah Card Toll Free Number
किसी भी समस्या या सुझाव के लिए भामाशाह हेल्पलाइन नंबर है : 18001806127
नाइस पोस्ट । आपका समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। धन्यवाद। Pradhan mantri awas yojana list 2020 की सभी जानकारी के लिए दिए गए लिक पर क्लिक करें , ओर पाए सरकारी नौकरी
Thanks for sharing the latest information aajtaknewstv visit and get all the news updates