[फॉर्म] निर्माण श्रमिक Scholarship Form Rajasthan | Shramik Card Scholarship

Nirman Sharmik Scholarship Form | Sharmik Card Scholarship Rajasthan | Rajasthan Sharmik Chhatrvriti Yojana Form:  राजस्थान सरकार ने राज्य में श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रमिक छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। निर्माण स्कालरशिप योजना के तहत पहली कक्षा से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।राजस्थान श्रमिक छात्रवृति योजना के तहत राज्य के श्रमिक विद्यार्थी पात्र है।

राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिक योजना के जरिये मजदूरों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करने शुरुआत की है। श्रमिक छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। निर्माण श्रमिक कार्ड स्कालरशिप योजना के तहत विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

rajasthan shramik scholarship form

Rajasthan Shramik Scholarship Yojana

राजस्थान सरकार ने गरीबों के लिए बहुत से सरकारी योजनाओं की शुरुआत की है। इन सभी योजनाओं ने बहुत से लोगों को फायदा पहुंचाया है। इन्ही सब योजनाओं में से निर्माण श्रमिक स्कालरशिप योजना उन श्रमिक मजदूरों के बच्चों के लिए छात्रवृति योजना है जो मज़दूर अपने बच्चों के पढ़ाई के खर्चे नहीं उठा सकते।

श्रमिक कार्ड स्कालरशिप योजना का लाभ चूनापत्थर और डोलोमाइट सहित अन्य खदान एवं बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को पात्र बनाया गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने की समय सीमा कक्षा उत्तीर्ण करने से छः माह अथवा 31, मार्च तक, जो भी बाद में हो।

यह भी पढ़ें : पन्नाधाय जीवन अमृत योजना Form राजस्थान | जनश्री बीमा योजना 

यह भी पढ़ें : [फॉर्म] शुभ शक्ति योजना

निर्माण श्रमिक छात्रवृति हितलाभ

कक्षा 6 से 8 तककक्षा 9 से 12 तकआईटीआईडिप्लोमा *
छात्रवृतिछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू.8,0009,0009,00010,0009,00010,00010,00011,000
स्नातक (सामान्य)स्नातक (प्रोफेशनल)स्नातकोत्तर (सामान्य)स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
छात्रवृतिछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजनछात्रछात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू.13,00015,00018,00020,00015,00017,00023,00025,000
मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कारकक्षा 8 से 10कक्षा 11-12डिप्लोमास्नातकस्नातकोत्तरस्नातक (प्रोफेशनल)स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
राशि रू.4,0006,00010,0008,00012,00025,00035,000

निर्माण श्रमिक स्कालरशिप पात्रता

  • इस योजना में आवेदक के माता-पिता एवं अभिभावक को छः माह से अधिक समय से अभ्र्क खान/ बीड़ी श्रमिक/ आईरन और मैगनीज एवं क्रोम खदान में श्रमिक के रूप में कार्यरत हो।
  • श्रमिक की आय 10 हजार प्रति माह से कम हो।
  • आवेदक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से नियमित अध्ययनरत हो।
  • विद्यार्थी/ आवेदक को किसी अन्य स्रोत्र/ विभाग व संस्थान से कोई छात्रवृति राशि प्राप्त करने वाले पात्र नहीं होंगे।
  • हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि हो।
  • सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो; अथवा राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पाॅलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो|
  • मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75ःअंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो|

श्रमिक स्कालरशिप राजस्थान अधिसूचना प्रपत्र

[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/08/rajasthan-nirman-shramik-application-form.pdf” title=”rajasthan nirman shramik application form”]

Download Here

श्रमिक कार्ड स्कालरशिप आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज

  • उत्तीर्ण की गयी परीक्षा की अंक तालिका की प्रति।
  • शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र में निर्धारित प्रपत्रानुसार )
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति|
  • भामषाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति|
  • आधार कार्ड की प्रति|
  • बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति|

राजस्थान श्रमिक स्कालरशिप फॉर्म PDf | ऑनलाइन अप्लाई

निर्माण श्रमिक छात्रवृति योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको श्रमिक स्कालरशिप ऑनलाइन अप्लाई का लिंक मिलेगा वहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/08/Rajasthan-Shramik-Scholarship-Form.pdf” title=”Rajasthan Shramik Scholarship Form”]

Download Here

1 thought on “[फॉर्म] निर्माण श्रमिक Scholarship Form Rajasthan | Shramik Card Scholarship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *