Rajasthan government has launched Shubh Shakti Yojana. शुभ शक्ति योजना राजस्थान का शुभारंभ श्रम विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है। शुभ शक्ति योजना का उद्देश्य श्रमिकों के हितों की रक्षा और अविवाहित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। Rajasthan Shubh Shakti Yojna 2018 का गठन राजस्थान के गरीब श्रमिक परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है| इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 55 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है|
Rajasthan Labor Department has invited applications for providing financial assistance under the “Rajasthan Shubh Shakti Yojana” to the daughters of registered workers. The objective of this scheme is to protect the interests of workers and provide financial assistance of Rs. 55000 to unmarried daughters. हिताधिकारियों की वयस्क व अविवाहिता पुत्री को तथा महिला हिताधिकारी को 55,000 रूपये प्रोत्साहन/सहायता राशि देय होगी। प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा| Follow the given details to Download Application Form or Apply Online for Shubh Shakti Yojana.
Rajasthan Shubh Shakti Yojana
पात्रता एवं शर्ते / Eligibility for Shubh Shakti Yojana Rajasthan :
- लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हों
- अधिकतम् दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी
- महिला हिताधिकारी अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी की पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो तथा वह अविवाहिता हो
- हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो
- हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी के नाम से बचत बैंक खाता हो
- हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो
- आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो
- प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने के भौतिक सत्यापन की शर्त पर ही देय होगी। निर्माण श्रमिक होने का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक व उच्च अभियन्ता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक अथवा अन्य राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा
- प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा (स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने या कौशल विकास करने या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़की को उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा)
- शुभ शक्ति योजना का हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात्, प्रस्तुत किया जाएगा। परन्तु यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध/एक्टिव हो|
Benefits of Shubh Shakti Yojana / शुभ शक्ति योजना के लाभ :·
- लाभार्थी को रु 55000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
- लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि आगे की शिक्षा, खुद का व्यवसाय , कौशल विकास, प्रशिक्षण, आदि शुरू करने के लिए भी दी जा सकती है ।
आवेदन की समय सीमा | आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीयन की तिथि से एक वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात् तथा अविवाहिता पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की तिथि से 6 माह की अवधि में अथवा योजना लागू होने की तिथि से 6 माह की अवधि में, जो भी लागू हो हो, अथवा लड़की की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकेगा। |
---|
Documents Required / आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज :
- हिताधिकारी की पुत्री,के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमें हिताधिकारी का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो) की प्रति।
- हिताधिकारी की पुत्री की आयु 18 वर्ष पूरी होने के प्रमाण पत्र की प्रति।
- महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री के कक्षा 8 उत्तीर्ण करने की अंक तालिका, जो राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय द्वारा जारी की गई हो, की प्रति।
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
- भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
- आधार कार्ड की प्रति
- बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति
Shubh Shakti Yojana Online Form :
शुभ शक्ति ऑनलाइन आप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
यहाँ पहुंचने के बाद आपको नीचे दिए गए लिंक डाउनलोड आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करें या नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/05/shubh-shakti-Application-Form-Download.pdf” title=”shubh-shakti Application Form Download”]
Helpline For Subh Shakti Rajasthan :
श्रम भवन, शांति नगर, खातीपुरा रोड़, हसनपुरा, जयपुर 302006
1800-1800-999 (निःशुल्क हेल्प लाईन)
Shubh Shakti Form pdf Download | अधिसूचना |
[pdf-embedder url=”https://www.pradhanmantriagreement.in/wp-content/uploads/2018/05/shubh-shakti-Form-Download.pdf” title=”shubh-shakti Form Download”]
Bahut Achcha Aisa photo