UP Viklang Pension List 2018|UP Viklang Pension Suchi 2018|उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन सूची 2018 |UP Viklang Pension 2018|UP Viklang Pension 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लोगों के लिए बहुत से योजनाओं की शुरुआत की है। इन सभी योजनाओं का यही उद्देश्य है की लोगों को परेशानी मुक्त जीवन निर्वाह करवाया जा सके। इन सभी योजनाओं में से एक योजना है विकलांग पेंशन योजना। उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत विकलांगों को Rs. 500 मासिक पेंशन दी जाएगी।
UP Viklang Pension Suchi 2018
उप विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत विकलांगों को पेंशन प्रदान की जाएगी। इसे मुख्यमंत्री पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत में विधावा, विकलांग और बूढ़े लोगो के लिए जिन के पास आय का कोई साधन नहीं है, उन के लिए पेंशन का प्रावधान किया गया है|
मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ विधावा, विकलांग और बूढ़े आदि ऑनलाइन आबेदन कर सकते हैं। साथ ही यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आप पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भर के पंचायत में जमा करवा सकते हैं।
नीचे आपको UP विकलांग पेंशन लिस्ट 2018 में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया दी गयी है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पेंशन फॉर्म डाउनलोड
UP Viklang Pension 2018 List|विकलांग पेंशन सूची
UP विकलांग पेंशन सूची 2018 में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। http://sspy-up.gov.in/IndexHANDICAP.aspx
UP विकलांग पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुल जायेगा।
अब आपको नीचे पेंशनर सूची लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके नीचे पेंशनर सूची वर्ष 2018-19 दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करना है और आपके सामने क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको जनपद लिखे हुए मिलेंगे। आपको अपना जनपद चुनना है और उस पर क्लिक करना है।
अपना जनपद चुनते ही आपके सामने ग्रामीण क्षेत्र- विकासखण्ड /शहरी क्षेत्र- नगर निकाय आ जायेगा। आपको अब अपना विकासखंड चुनना है। जैसे की मैंने आपको समझाने के लिए जनपद आगरा चुना है। अब इसके विकासखंड सामने हैं वैसे ही आप अपना जनपद चुनें आपका विकासखंड आपके सामने होगा।
अपना विकासखंड चुनते ही आपके सामने पंचायतें दिख जाएँगी और आपको अपनी पंचायत पर क्लिक करना है।
अब आप ग्राम पंचायत चुने और क्लिक करने फिर आपके सामने कुल पेंशनर्स की सूची आ जाएगी। अब आपके सामने उस पेज पर कुछ विकलांग पेंशनर्स के कुल लाभार्थियों के अंक दिए गए होंगे उन पर आपको क्लिक करना है।
जैसे ही आप इनपे क्लिक करेंगे UP विकलांग ग्रामवार पेंशनर्स की सूची 2018-19 सामने आ जाएगी।
आप अब उत्तर प्रदेश विकलांग सूची 2018-19 ऑनलाइन देख सकते हैं। सरकार का यह कदम काफी अच्छा है जिससे लोग अब घर बैठे ही अपना नाम विकलांग पेंशन सूची में देख सकते हैं।
red